UP Rojgar Mela 2025 : नए साल में नौकरियों की भरमार, यूपी में लगेंगे कई रोजगार मेले, 35 हजार तक मिलेगा वेतन, बस यहां कर लें पंजीकरण

 UP Rojgar Mela 2025 : नए साल में नौकरियों की भरमार, यूपी में लगेंगे कई रोजगार मेले, 35 हजार तक मिलेगा वेतन, बस यहां कर लें पंजीकरण


UP Rojgar Mela 2025 : जो भी युवा वर्ष 2024 में रोजगार हासिल नहीं कर पाए, ऐसे सभी युवा निराश ना हो सेवायोजन कार्यालय द्वारा वर्ष 2025 जनवरी माह में अनेकों रोजगार मेला लगाए जाएंगे. जिसमें युवा प्रतिभाग का निजी क्षेत्र में रोजगार हासिल कर सकते हैं. खास बात यह है कि इसमें प्रत्येक सप्ताह भी रोजगार मेले का आयोजन करने को लेकर नीति बनाई गई।


विभिन्न शैक्षिक पाठ्यक्रमों में अध्ययन करने के बावजूद भी युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार हासिल करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. कई बार नौकरी तो मिल जाती है. लेकिन वह नौकरी उनकी एजुकेशन के अनुसार नहीं होती. जिसको लेकर वह परेशान भी दिखाई देते हैं. तो ऐसे सभी युवाओं के लिए नववर्ष 2025 अच्छा साबित हो सकता है. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा शासन की दिशा निर्देश के अनुसार निजी क्षेत्र की कई कंपनियों से बातचीत करते हुए जनवरी माह में ही 5 से अधिक रोजगार मेले लगाने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके।

साप्ताहिक छोटे और एक लगेगा बड़ा रोजगार मेला 

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि शासन के निर्देश अनुसार विभाग की प्राथमिकता रहती है. सभी युवाओं को निजी क्षेत्र में जॉब उपलब्ध कराई जाए. लेकिन उसमें भी कई बार देखा जाता है कि अक्सर युवा पंजीकरण प्रक्रिया एवं अन्य प्रकार की समस्याओं में उलझे रहते हैं. जिससे कि वह रोजगार मेले में उपस्थित नहीं हो पाते. ऐसे सभी युवाओं को रोजगार मिल पाए, इसको लेकर विभिन्न माध्यम से युवाओं को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 जनवरी माह में ही कार्यालय परिसर में हर सप्ताह जहां छोटे स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. वहीं विभिन्न शिक्षण संस्थान में बड़े स्तर के रोजगार मिले भी लगाए जाएंगे।

इन सभी जिलों में लगेंगे रोजगार मेले 

सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय से संबंधित बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ परिसर में हर सप्ताह रोजगार मेला लगाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही एक बड़ा रोजगार मेला भी लगाया जाएगा. ऐसे में इस माह में मंडल में 25 से अधिक रोजगार मिले लगाए जाएंगे. ऐसे में जो भी युवा किसी भी जनपद से ताल्लुक रखते हैं. अगर वह पंजीकृत हैं, तो वह सभी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

यहां मिलेगी हर प्रकार की जानकारी


उन्होंने बताया कि युवा रोजगार संगम पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in/ पर अपना पंजीकरण आवश्यक कर लें. जिससे कि उन्हें रोजगार मेले की प्रत्येक जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जाए. उन्होंने बताया कि आठवीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट, टेक्निकल, नॉन टेक्निकल सभी वर्ग के युवाओं को रोजगार मेले में जॉब उपलब्ध कराई जाएगी. जिसमें 10000 से लेकर 35000 तक का वेतन निर्धारित होता है. उन्होंने बताया कि पंजीकृत युवाओं को रोजगार मेले की तिथि के साथ हर प्रकार की जानकारी पोर्टल के माध्यम से ही मिल जाएगी. साथ ही उनके नंबर पर मैसेज भी भेजे जाते हैं. अधिक जानकारी के लिए युवा सेवायोजन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।




और नया पुराने