नए साल में उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में होगा ये बड़ा काम, बेसिक के प्रस्‍ताव को योगी सरकार की मंजूरी

 नए साल में उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में होगा ये बड़ा काम, बेसिक के प्रस्‍ताव को योगी सरकार की मंजूरी


नए वर्ष year में प्रदेश के 7,409 प्राइमरी स्कूलों School में स्मार्ट क्लास smart class शुरू किए जाएंगे। वर्तमान में प्रदेश भर के 18381 स्कूलों school में स्मार्ट क्लास चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा 5258 प्राइमरी स्कूलों school में आईसीटी लैब की भी स्थापना की जाएगी जबकि लखनऊ स्थित स्कूल शिक्षा महानिदेशालय में नए वर्ष में स्टेट लेवल डिजिटल स्टूडियो की स्थापना की जाएगी।

ये भी पढ़ें 👉  आउटसोर्स कर्मियों की समस्याओं के समाधान का मिला आश्वासन

बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के शिक्षा के आधुनिकीकरण के प्रस्ताव को योगी आदित्‍यनाथ सरकार government ने मंजूरी दे दी है। इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में मु्ख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय vidalaya खोले जाएंगे। इसमें पहले चरण में 27 जिलों में मुख्यमंत्री CM मॉडल कम्पोजिट विद्यालयों vidalaya की स्थापना का कार्य जल्द ही शुरू किए जाने की योजना yojna है। वहीं 34 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय vidalaya उच्चीकृत किए जाने के प्रस्‍ताव पर भी सहमति मिल चुकी है।

ये भी पढ़ें 👉  1 जनवरी से बदल रहे राशन कार्ड से जुड़े ये नियम, आप भी जान लें अपने काम की बात

नई शिक्षा नीति new  education policy 2020 की संस्तुतियों के तहत प्राइमरी स्कूलों School में इसके अलावा नए वर्ष year 2025 में और भी कई बदलाव किए जाने की तैयारी है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव के बीच सुधार के कार्य भी अनवरत जारी है। आने वाले नए वर्ष में प्राइमरी शिक्षा के क्षेत्र में सरकार government की ओर से और कई महत्वपूर्ण योजनाएं yojnaon शुरू किए जाने की उ‌म्मीद है जिससे इस क्षेत्र में कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा से लेकर प्राविधिक एवं तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में सरकार government की ओर से नए वर्ष में कई नए सोपान स्थापित करने की तैयारी है।


ये भी पढ़ें 👉 प्रदेश में जल्द होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बदल जायेंगे कई जिलों के डीएम

और नया पुराने