आज से शुरू होंगे राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन
फर्रूखाबाद: बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के विद्यालयों में तैनात शिक्षक एक जनवरी से 15 फरवरी तक राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें 👉 बड़ी खबरें : नए साल में शिवकुमार शुक्ला ने शिक्षामित्रों को दिया बड़ा संदेश, जानिए क्या कहा उन्होंने
विशेष सचिव यतींद्र कुमार ने बीएसए BSA को निर्देश दिए कि राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व एडेड विद्यालयों vidalaya में तैनात शिक्षकों teacher के आवेदन करवाएं।राज्य अध्यापक पुरस्कार की गाइडलाइन भी जारी की गई है। इसके तहत वे ही शिक्षक teacher आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 15 साल की सेवा पूर्ण की हो। सेवानिवृत्त होने में 5 साल बचे हों। वे शिक्षक teacher आवेदन नहीं करेंगे, जिनके खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई जांच चल रही है।
प्राथमिक विद्यालयों vidalaya में छात्र संख्या 150 से कम, उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्र संख्या 105 से कम व कंपोजिट विद्यालयों vidalaya में छात्र संख्या 255 से कम वाले शिक्षकों teacher को भी आवेदन से दूर रखा है। इनके आवेदनों को प्रमाण पत्र समेत 16 फरवरी से 31 मार्च March तक राज्य स्तरीय चयन समिति को भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें 👉 नए साल में उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में होगा ये बड़ा काम, बेसिक के प्रस्ताव को योगी सरकार की मंजूरी
राज्य स्तरीय चयन समिति एक से 30 अप्रैल तक भेजे गए तीन श्रेष्ठ आवेदनों को देखेगी। बीएसए BSA गौतम प्रसाद ने बताया कि राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन करने के विशेष सचिव ने निर्देश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि जनपद में 1576 परिषदीय व 55 एडेड विद्यालय vidalaya संचालित हैं। इनमें करीब 5500 से ज्यादा शिक्षक teacher तैनात हैं।