जल्द समस्याओं का समाधान न हुआ तो शिक्षक घेरेंगे कार्यालय
अमेठी: श्री रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज में 27 दिसंबर को हुई शैक्षिक गोष्ठी के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन दिया गया, जिसमें माध्यमिक शिक्षक संघ teacher sangh एकजुट की ओर से पारित प्रस्ताव से अवगत कराया गया है।ज्ञापन में कहा गया है कि 27 दिसंबर December को होने वाली शैक्षिक संगोष्ठी व जिला सम्मेलन में प्रतिभाग करने के लिए स्वीकृत विशेष आकस्मिक अवकाश Holiday अचानक 26 दिसंबर को शाम चार बजे निरस्त कर दिया गया।
ये भी पढ़ें 👉 इस राज्य में संविदा कर्मचारियों को नए साल की सौगात, प्रदेश सरकार ने खुशियों से भर दी झोली
निर्धारित तिथि को शैक्षिक संगोष्ठी व जिला सम्मेलन का आयोजन विद्यालय vidalaya अवधि के पश्चात किया गया। डीआईओएस DIOS की ओर से निरस्तीकरण पत्र latter जारी होने पर शैक्षिक संगोष्ठी में निंदा प्रस्ताव पारित हुआ। वहीं अन्य शिक्षक समस्याओं के बारे में कई बार अनुस्मारक पत्र दिया गया।
संगठन के सोशल मीडिया social media प्रभारी प्रमोद पाल ने बताया कि नेशनल पेंशन स्कीम scheme का अपडेशन नहीं हो रहा है। डीए DA में से 10 प्रतिशत कटकर एनपीएस में जाना चाहिए, यह एनपीएस NPS प्रान खाते account में नहीं जा रहा है। चयन वेतनमान, एसीपी व एरियर से संबंधित समस्याओें का समाधान नहीं हो रहा है। शैक्षिक गोष्ठी में प्रस्ताव पारित हुआ कि यदि सात कार्यदिवसों में जिला स्तर की समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो संगठन जिला विद्यालय vidalaya निरीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर कार्यालय का घेराव करने के लिए बाध्य होगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार यादव, जिला मंत्री आनंद जायसवाल आदि मौजूद रहे। उन्होंने ज्ञापन कार्यालय में रिसीव करवा दिया।